• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 6 अगस्त 2011 (15:17 IST)

यूनियन बैंक ने ब्याज दर बढ़ाई

यूनियन बैंक ने ब्याज दर बढ़ाई -
सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने अपनी आधार दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 10.75 फीसदी कर दी है। बैंक ने अपनी बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) भी 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 14.50 फीसदी कर दी है। नई दरें सोमवार से लागू होंगी।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गत 26 जुलाई को नीतिगत दरों में आधा प्रतिशत की वृद्धि के बाद से एक दर्जन से ज्यादा बैंक अपने कर्ज को महंगा कर चुके हैं। हालांकि, कई प्रमुख बैंक..भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने अभी तक अपनी ब्याज दरों में संशोधन नहीं किया है।

गन्ने का बुवाई क्षेत्र छह प्रतिशत बढ़कर 51.13 लाख हेक्टेयर हुआ है। पिछले साल इस अवधि तक यह 48.20 लाख हेक्टेयर रहा था। (भाषा)