रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो एक्सपो 2014
Written By WD

मर्सिडीज CLA 45 AMG में है दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंजन

ऑटो एक्सपो 2014, ग़्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया...

मर्सिडीज CLA 45 AMG में है दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंजन -
जी हां, अब भारत में जर्मनी की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज लाई है यूरोप और अमेरीका नें धूम मचाने वाली खूबसूरत लेकिन बेहद शक्तिशाली कार सीएलए एमजी। कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया का सबसे शक्तिशाली 4-सिलेंडर इंजन लगा है जिसकी अधिकतम पावर 360hp है।

S. Sisodiya
WD

यह फोर-व्हील ड्राइव कार है जिसमें AMG 2.40 लीटर टर्बो इंजन लगा है। साथ ही इसमें 450 न्यूटन मीटर का टोर्क दिया गया है जो इस सेगमेंट के किसी भी प्रोडक्ट के मुकाबले इसे सबसे ताकतवर टर्बो चार्ज इंजन बनाता है।

अगले पन्ने पर, क्या है रफ्तार....


S. Sisodiya
WD

गजब की रफ्तार : यह कार 4.6 सेकेंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। इस कार में ईको स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन भी दिया गया है। इतना ही नहीं, इसमें एयर टू वाटर इंटरकूलर है और मर्सिडीज की अन्य कारों की तरह AMG फीचर्स जैसे जीपीएस और नेविगेशन भी दिए गए हैं।