• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. yogi adityanath and rahul gandhi in Gorakhpur
Written By
Last Updated :गोरखपुर , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (08:19 IST)

गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - yogi adityanath and rahul gandhi in Gorakhpur
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को गोरखपुर का दौरा करेंगे। भाजपा के क्षेत्रीय प्रवक्ता डॉ. सतेंद्र सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी भाजपा के 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान' के शुभारंभ करने अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे जबकि कांग्रेस युवराज राहुल गांधी शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत का शिकार हुए बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचेंगे। 
 
मुख्यमंत्री का 'स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान' 20 से 25 अगस्त तक हर जिले में चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री इसकी शुरुआत अंधियारी बाग मोहल्ले से करेंगे। योगी गोरखपुर के बाढ़ और इंसेफेलाइटिस प्रभावित इलाकों में भी भ्रमण करेंगे। 
 
दूसरी ओर, शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यहां उन बच्चों के घरवालों से मिलेंगे, जिनकी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से मौत हो गई थी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सैयद जमाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के प्रकरण को लेकर ही उनका यह दौरा हो रहा है। राहुल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एसपीजी की टीम शुक्रवार को ही गोरखपुर पहुंच गई है और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक और रूट रिहर्सल कर रही है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, नीतीश लेंगे शरद यादव पर बड़ा फैसला