अमित शाह से मिले पहलवान, बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग  
					
					
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की।
				  																	
									  
	 
	मीडिया खबरों के अनुसार, गृह मंत्री ने मुलाकात के दौरान पहलवानों को बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। उन्होंने पहलवानों से यह भी पूछा कि क्या पुलिस को अपने काम करने का समय नहीं देना चाहिए?
				  
	 
	बताया जा रहा है कि अमित शाह और बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की यह मुलाकात खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को 9 जून तक का अल्टीमेटम देने के बाद हुई है।
				  						
						
																							
									  
	 
	उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकयां दर्ज की हैं जिनमें पहली एक नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पोक्सो (बाल यौन अपराधों से संरक्षण) के तहत दर्ज की गई है। दूसरी प्राथमिकी में शीलभंग करने संबंधी आरोप लगाए हैं। इसके अलावा भी पुलिस को बृजभूषण के खिलाफ 10 शिकायतें मिली है।
				  																				
																		 											
									  
	 
	पहलवान इस मामले में बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर पहलवानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अपने मेडल गंगा में बहाने की धमकी दी थी। वे मेडल बहाने हरिद्वार भी पहुंच गए थे लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत की अपील पर उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया।