पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि मुझे अपशब्द कहे गए और पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की की। महिला पुलिसकर्मी कहां हैं? गीता फोगाट ने भी ट्वीट कर कहा कि जिन्होंने देश का बढ़ाया मान आज वही लाचार बेटियाँ सड़कों पर रो रही है लाचार इसलिए क्योंकि रक्षक ही भक्षक बन गए हैं।    इस बीच, पूर्व पहलवान राजवीर ने कहा कि बारिश के कारण गद्दे भीग गए थे, इसलिए हम सोने के लिए ‘फोल्डिंग’ चारपाइयां ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट से अपशब्द कहे और हमारे साथ हाथापाई की। उन्होंने हमें पीटना शुरू कर दिया। दुष्यंत और राहुल के सिर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने चिकित्सकों को भी घटनास्थल पर नहीं आने दिया। यहां तक कि महिला कांस्टेबल ने भी हमारे साथ दुर्व्यवहार किया।   पूनिया की पत्नी संगीता ने भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्का दिया। पूनिया ने सुबह किसानों और उनके नेताओं से धरना स्थल पर एकत्र होने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी। हम किसानों को यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के लिए बुलाएंगे। हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे। ट्रैक्टर या ट्रॉली। आपको जो भी मिले, यहां आ जाइए।", "articleSection":"national news", "mainEntityOfPage":{"@type":"WebPage","@id":"https://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/wrestlers-at-jantar-mantar-clash-with-delhi-police-123050400006_1.html"}, "headline": "जंतर-मंतर पर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारी पहलवानों में क्यों हुई हाथापाई?", "alternativeHeadline": "Wrestlers at Jantar Mantar clash with Delhi Police", "description": "clash between wrestlers and police : भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच ‘हाथापाई’ हो गई। इसमें विनेश फोगाट के भाई समेत कई पहलवान घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने आप विधायक सोमनाथ भारती समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है।", "datePublished": "2023-05-04T07:33:00+05:30", "dateModified": "2023-05-04T08:44:05+05:30", "publisher": { "@type": "Organization", "name": "webdunia", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://nonprod-media.webdunia.com/public_html/include/_mod/site/common-images/wd-logo/logo-hi.png", "width": 180, "height": 94 } }, "author":{"@type":"Person","name":"webdunia","url":"https://hindi.webdunia.com"}, "image": { "@type": "ImageObject", "width": 1200, "height": 675, "url": "https://wd-image.webdunia.com/processimg/1200x675/webp/_media/hi/img/article/2023-05/04/full/1683166495-6722.jpg" }, "keywords":"wrestlers Police clash, wrestlers protest, Delhi police on wrestlers protest, somnath bharti, folding bed, दिल्ली में बवाल, पुलिस और पहलवानों में झड़प, पुलिसकर्मियों और पहलवानों में क्यों हुई हाथापाई?", "inLanguage":"hi", "copyrightHolder": { "@type": "Organization", "@id": "https://www.webdunia.com/#publisher", "name": "Webdunia" }, "sourceOrganization": { "@type": "Organization", "@id": "https://www.webdunia.com/", "name": "Indic Media" } }
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wrestlers at Jantar Mantar clash with Delhi Police
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मई 2023 (08:44 IST)

जंतर-मंतर पर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारी पहलवानों में क्यों हुई हाथापाई?

wrestlers and police clash at Jantar Mantar in Delhi
police wrestlers clash at jantar mantar
clash between wrestlers and police : भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच ‘हाथापाई’ हो गई। इसमें विनेश फोगाट के भाई समेत कई पहलवान घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने आप विधायक सोमनाथ भारती समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारियों को एक पुलिस कर्मी पर आरोप लगाते सुना जा सकता है कि उसने शराब के नशे में 2 पहलवानों पर हमला किया। वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी बैठा नजर आ रहा है, जबकि प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि अन्य पुलिसकर्मी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे।
 
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि सोमनाथ भारती बिना अनुमति के फोल्डिंग चारपाई लेकर प्रदर्शन स्थल पर आए। इस बारे में सवाल किए जाने पर भारती के समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से चारपाइयां उतारने की कोशिश करने लगे। इसके बाद मामूली कहासुनी हुई तथा भारती और 2 अन्य को हिरासत में ले लिया गया।
 
एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों ने प्रदर्शन स्थल पर चारपाइयां लाने की कोशिश की। जब मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे इस बारे में सवाल किया, तो वे आक्रामक हो गए। प्रदर्शनकारियों ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने एक पुलिसकर्मी को गलत तरीके से रोका और उस पर नशे में होने का आरोप लगाया, जबकि ऐसा नहीं था। पुलिस कर्मी घटनास्थल पर हैं और स्थिति अब नियंत्रण में है। किसी भी प्रदर्शनकारी को पीटा नहीं गया।

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, 'केंद्र सरकार अपने पुलिस अधिकारी का मेडिकल टेस्ट कराने से बचेगी। महिला पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में धुत है और उसने महिला पहलवान से बदसलूकी की। कितनी शर्म की बात है!!!
 
उन्होंने कहा, 'अभी केंद्र सरकार ने जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ अच्छा नहीं किया। क्या हमारी बहन-बेटी मिट्टी पर सोएंगी? क्या उनके पास फोल्डिंग बेड भी नहीं होगा। भाजपा का घमंड जल्द ही टूटेगा।'
 
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि मुझे अपशब्द कहे गए और पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की की। महिला पुलिसकर्मी कहां हैं? गीता फोगाट ने भी ट्वीट कर कहा कि जिन्होंने देश का बढ़ाया मान आज वही लाचार बेटियाँ सड़कों पर रो रही है लाचार इसलिए क्योंकि रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। 
 
इस बीच, पूर्व पहलवान राजवीर ने कहा कि बारिश के कारण गद्दे भीग गए थे, इसलिए हम सोने के लिए ‘फोल्डिंग’ चारपाइयां ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट से अपशब्द कहे और हमारे साथ हाथापाई की। उन्होंने हमें पीटना शुरू कर दिया। दुष्यंत और राहुल के सिर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने चिकित्सकों को भी घटनास्थल पर नहीं आने दिया। यहां तक कि महिला कांस्टेबल ने भी हमारे साथ दुर्व्यवहार किया।
 
पूनिया की पत्नी संगीता ने भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्का दिया। पूनिया ने सुबह किसानों और उनके नेताओं से धरना स्थल पर एकत्र होने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी। हम किसानों को यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के लिए बुलाएंगे। हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे। ट्रैक्टर या ट्रॉली। आपको जो भी मिले, यहां आ जाइए।