शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why Sachin Waje was given the job again-Devendra Fadnavis
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मार्च 2021 (18:33 IST)

सचिन वाजे की बहाली पर सवाल, बोले फडनवीस- मुझ पर भी बनाया था दबाव

सचिन वाजे की बहाली पर सवाल, बोले फडनवीस- मुझ पर भी बनाया था दबाव - Why Sachin Waje was given the job again-Devendra Fadnavis
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों वाली कार और मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सचिन वाजे का मामला और तूल पकड़ गया है। इस बीच, मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटाकर उन्हें होमगार्ड की जिम्मेदारी दे दी गई है। 
 
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता देवेन्द्र फडनवीस ने सचिन वाजे की मुंबई पुलिस में फिर से बहाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सचिन शिवसेना नेताओं का करीबी है और उसने शिवसेना के प्रवक्ता के तौर पर भी काम किया है। उन्होंने कहा कि मुझ पर भी वाजे की बहाली के लिए दबाव बनाया गया था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। भाजपा नेता ने कहा कि यदि रक्षा करने वाले ही अपराधी बन जाएं तो क्या होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि सचिन को पिछले दिनों गिरफ्तार करने के साथ निलंबित भी कर दिया था। सचिन को ख्वाजा युनूस एनकाउंटर मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच, एनआईए ने भी सचिन पर शिकंजा कस दिया है। एनआईए के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि सचिन वाजे है। उसने पीपीई किट नहीं पहना था, बड़ी साइज का कुर्ता-पायजामा पहना था ताकि वह खुद को छिपा सके।
 
अंबानी के घर के निकट मिली विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार के मालिक तथा कारोबारी मनसुख हिरेन की पत्नी ने आरोप लगाया था कि वाजे ने कुछ समय के लिए उस कार का इस्तेमाल किया था। हिरेन ने दावा किया था कि उनकी कार कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। इसके बाद हिरेन की रहस्यमय हालत में मौत हो गई और उनका शव ठाणे में मिला था।
ये भी पढ़ें
5 राज्‍यों में स्थिति भयावह, 1 दिन में आए Covid-19 के कुल मरीजों में से 71.10 प्रतिशत यहीं से