शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai Police Commissioner Param bir Singh removed
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मार्च 2021 (17:56 IST)

एंंटीलिया कार केस, मुंबई पुलिस कमिशनर परमबीर सिंह की छुट्‍टी

एंंटीलिया कार केस, मुंबई पुलिस कमिशनर परमबीर सिंह की छुट्‍टी - Mumbai Police Commissioner Param bir Singh removed
नई दिल्ली। देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटकों वाली कार और मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सचिन वाजे मामले में अन्तत: मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को बुधवार को पद से हटा दिया गया है। 
 
जानकारी के मुताबिक हेमंत नगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर होंगे, जबकि परमबीर सिंह को होमगार्ड की जिम्मेदारी दी गई है। दूसरी ओर, पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे पर एनआईए का शिकंजा कसता ही जा रहा है। माना जा रहा है कि अंबानी के आवास के बाहर सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाला व्यक्ति सचिन वजे हैं। 
 
इससे पहले, मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। सिंह ने ऐसे समय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की, जब उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी कार बरामद होने के मामले में पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी का मामला राज्य में सुर्खियों में है। सूत्रों ने बताया कि सिंह ने ठाकरे के आवास पर मंगलवार रात उनसे मुलाकात की।