• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why PM Modi called KCR superstitious, know the astrology connection of Telangana CM
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मई 2022 (14:08 IST)

PM मोदी ने KCR को क्यों कहा अंधविश्वासी, जानिए तेलंगाना के CM का ज्योतिष कनेक्शन

PM मोदी ने KCR को क्यों कहा अंधविश्वासी, जानिए तेलंगाना के CM का ज्योतिष कनेक्शन - Why PM Modi called KCR superstitious, know the astrology connection of Telangana CM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना की सरकार अंधविश्वासी है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बदलाव तय है और यहां एक ईमानदार सरकार की जरूरत है। ऐसे लोग देश का नहीं बल्कि अपना भला चाहते हैं। 
 
आइए जानते हैं वे 'अंधविश्वास', जिन्हें तेलंगाना के पहले मुख्‍यमंत्री केसीआर अपने लिए लकी मानते हैं... 
  • केसीआर अंक ज्योतिष में काफी भरोसा रखते हैं। वे 6 नंबर को अपने लिए काफी लकी मानते हैं। 
  • उनकी सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट 6 नंबर की है या उन नंबरों का योग 6 होता है। 
  • जून, 2014 में शपथ लेने के लिए उन्होंने दोपहर 12.57 मिनट का समय चुना था। जोड़ने पर इन सभी संख्या का योग 6 होता है। 
  • बताया जाता है कि एक बार सीएम महबूबनगर जिले के जहांगीर पीर दरगाह पर गए और वहां 51 बकरों की बलि चढ़ाई।
  • किसान समन्वय समिति में 15 सदस्य रखे गए, जिला स्तरीय समितियों में 24 और राज्य समितियों में 42 सदस्य रखे गए हैं। इन सभी संख्याओं का जोड़ 6 ही आता है। 
  • केसीआर अपनी अहम बैठकों के समय को लेकर भी खास ध्यान रखते हैं, ताकि टाइम का जोड़ 6 अंक ही आए। 
  • राव ने 12 दिसंबर 2018 को जब राज्य में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो इसके लिए खास मुहूर्त तय किया गया था। ये शपथ दोपहर 1.24 बजे से 3.04 बजे के बीच ली।
  • राव ने ज्योतिषी के कहने पर ही समय से पहले विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की घोषणा की थी।
 
ये भी पढ़ें
UP: 'सरकार का बजट है छठा, इसमें सब कुछ है घटा' : अखिलेश यादव