Refresh

This website hindi.webdunia.com/national-hindi-news/whatsapp-will-launch-a-feature-called-expiring-groups-123031000051_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

शुक्रवार, 5 सितम्बर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. WhatsApp will launch a feature called Expiring Groups
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (17:24 IST)

व्हाट्सऐप 'Expiring Groups' नामक फीचर करेगा लॉन्च, जानिए क्या हैं खूबियां...

व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप बहुत जल्द 'expiring groups' नामक एक नए फीचर को लॉन्च करने वाला है। हालांकि यह फीचर अभी डेवलपिंग स्टेज में ही है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अब अपने व्हाट्सऐप ग्रुप्स के लिए एक 'एक्सपायरी दिनांक' सेट कर सकेंगे।

माना जा रहा है कि यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा जो विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप्स से जुड़े हुए हैं परंतु उनमें समय के साथ इकट्ठा हो चुकी बेमतलब की जानकारी से परेशान हैं। इसके अलावा यह फीचर यूजर्स को स्टोरेज टूल की भी सुविधा देगा जिसकी मदद से वर्षगांठ, जन्मदिन, प्रोजेक्ट्स या मीटिंग आदि उद्देश्यों के लिए बनाए गए अस्थाई ग्रुप्स को आसानी से मैनेज किया जा सकेगा।

गौर की जाने वाली बात यह है कि ग्रुप से जुड़े बाकी लोगों पर सेट की गई ग्रुप 'एक्सपायरिंग दिनांक' का असर नहीं होगा। यह फीचर केवल‍ निजी उपयोग के लिए ही है।   इस नए फीचर की मदद से यूजर्स विभिन्न 'expiration options' में से चुन सकते हैं। जैसे एक दिन, एक हफ्ता या एक्सपायरेशन की तारीख को अपने हिसाब से भी तय किया जा सकता है। इसके अलावा मन बदलने पर पिछली सेट की गई एक्सपायरेशन की तारीख को बदला भी जा सकता है।

हालांकि यह अभी तक साफ नहीं किया गया है कि यह एक्सपायरिंग ग्रुप फीचर औपचारिक तौर पर सभी व्हाट्सऐप युजर्स के लिए कब तक लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस फीचर को iOS के बीटा वर्जन के‍ लिए टेस्ट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में पासपोर्ट पाने के लिए हजारों कतार में, लेकिन...