• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather Update
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 जून 2019 (00:49 IST)

Weather Updates: भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से पारा गिरा, लू लगने से बिहार में 76 लोगों की मौत

Weather Updates: भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से पारा गिरा, लू लगने से बिहार में 76 लोगों की मौत - Weather Update
नई दिल्ली। उत्तरी और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश से कुछ राहत मिली और पारा कई हफ्तों के बाद 40 डिग्री से नीचे आया हालांकि बिहार सहित कई राज्यों में लू का प्रकोप जारी रहा। बिहार में लू लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई।
 
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा और गांदरबल जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय 1 लड़की समेत 2 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने से पारा नीचे आ गया। दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
शहर में अलग-अलग स्थानों पर बूंदा-बांदी हुई। मौसम विज्ञानी ने भविष्यवाणी की है कि अगले 3-4 दिनों तक शहर में इसी तरह का मौसम बना रहेगा और पारा 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिली।
 
इस बीच बिहार में लू लगने के कारण सोमवार को 15 और लोगों की जान चली गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 76 हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि लू के कारण औरंगाबाद में 33, गया में 31 और नवादा में 12 लोगों की जान चली गई।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एक अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने 22 जून तक सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया है। पटना, गया और भागलपुर सहित राज्य के प्रमुख शहरों में पिछले कुछ दिनों से भयंकर लू चल रही है।

मौसम विभाग ने मंगलवार को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें
Weather Updates : मौसम विभाग ने कहा, मध्यप्रदेश में मानसून लगभग एक सप्ताह बाद आने की उम्मीद