गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 30 मई 2018 (10:19 IST)

आंधी-तूफान से मई में 250 से ज्यादा की मौत, यूपी-बिहार समेत 10 राज्यों में अलर्ट

आंधी-तूफान से मई में 250 से ज्यादा की मौत, यूपी-बिहार समेत 10 राज्यों में अलर्ट - weather update
नई दिल्ली। आंधी-तूफान की वजह से उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में मई माह में 250 सेे ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज भी उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 10 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
 
ALSO READ: कहीं भारी बारिश होगी तो कहीं तूफान और गर्मी का कहर टूटेगा
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, प. बंगाल और सिक्किम में बुधवार को आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में सोमवार रात आए आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाओं में 45 लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा मौतें बिहार में हुईं।
 
उत्तर भारत में पिछले 27 दिनों से मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखा गया है। उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान और झारखंड में मई माह में 250 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 130 लोग 2 और 3 मई को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी-तूफान के चलते मारे गए थे। 
 
कई स्थानों पर चलेगी लू : राजस्थान, मध्यप्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में लू का प्रकोप रहा। अधिकतम तापमान गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तथा राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के शेष हिस्सों में सामान्य से बहुत अधिक ऊपर रहा। आज भी राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और विदर्भ के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है।
ये भी पढ़ें
सीबीआई ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर ली तलाशी, मामला दर्ज