• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Voting in West Bengal
Written By
Last Updated :कोलकाता , बुधवार, 20 अप्रैल 2016 (18:02 IST)

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 80% मतदान

west Bengal election
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच रविवार को 56 सीटों पर लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारी ने बताया कि पंक्तियों में खड़े मतदाताओं द्वारा वोट डालने के बाद ही मतदान पूरी तरह से संपन्न होने की उम्मीद है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान शाम छह बजे समाप्त हुआ। चुनाव आयोग कार्यालय ने बताया कि अपराह्न तीन बजे तक हालांकि 70.82 मतदान हुआ था। दूसरे चरण में सात जिलों की 56 सीटों पर मतदान हुआ। अधिकारी ने बताया कि पंक्तियों में खड़े मतदाताओं द्वारा वोट डालने के बाद ही मतदान पूरी तरह से संपन्न होने की उम्मीद है।
 
निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि सभी सूचनाएं उपलब्ध होने के बाद मतदान लगभग 80 प्रतिशत पहुंचने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। राज्य के विभिन्न स्थानों पर हुइ झड़पों में कम से कम 13 लोग घायल हो गए।
 
चुनाव आयोग तृणमूल कांग्रेस की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के खिलाफ मतदान के दौरान पार्टी के लोगो वाली शर्ट पहनने के लिए कड़ी कार्रवाई कर सकता है। 
 
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि मयूरेश्वर में फर्जी मतदान करने की अनुमति दी गई। चुनाव आयेाग को अपराह्न तीन बजे तक विभिन्न भागों से 939 शिकायतें मिलीं।
 
बीरभूम जिले में रिकॉर्ड 73.59, अलीपुरद्वार में 73.65 प्रतिशत, जलपाईगुड़ी में 67.93, दार्जिलिंग में सबसे कम 63.73, उत्तरी दिनाजपुर 70.30, दक्षिणी दिनाजपुर में 74.37 और मालदा में 68.67 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
भारतीय जनता पार्टी ने बीरभूम जिले की सभी 11 सीटों पर फिर से मतदान कराने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि बीरभूम जिले के दुमरूत गांव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में आठ लोग घायल हो गए। (वार्ता)