मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. virta padak to 134 policemen Jammu Kashmir
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (14:30 IST)

जम्मू कश्मीर के 134 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, 88 जवानों को विशिष्ट सेवा पदक

जम्मू कश्मीर के 134 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, 88 जवानों को विशिष्ट सेवा पदक - virta padak to 134 policemen Jammu Kashmir
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बलों के जवानों को 939 सेवा पदक देने की घोषणा की। इनमें वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदक शामिल हैं।
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन जवानों के नामों की सूची जारी की, जिन्हें वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि वीरता के लिए दिए जाने वाले 189 पदकों में से 134 पदक जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में वीरता दिखाने वाले जवानों को प्रदान किए गए हैं, जबकि 47 जवानों को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और एक जवान को पूर्वोत्तर भारत में बहादुरी के प्रदर्शन के लिए इस पदक से सम्मानित किया गया है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा 115 वीरता पदक जम्मू-कश्मीर पुलिस को दिए गए हैं। वहीं, CRPF को 30, छत्तीसगढ़ पुलिस को 10, ओडिशा पुलिस को 9 और महाराष्ट्र पुलिस को 7 पदक हासिल हुए हैं। इसी तरह, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) को 3-3, जबकि बीएसएफ को 2 वीरता पदक मिले हैं।
 
प्रवक्ता के अनुसार, 88 जवानों को विशिष्ट सेवा पदक और 662 जवानों को सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है।
ये भी पढ़ें
आरपीएन पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, कहा- हमारी लड़ाई ‘कायर’ नहीं लड़ सकते