• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Virat Kohli, Arun Jaitley, DDCA
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 दिसंबर 2015 (15:29 IST)

विराट कोहली भी अरुण जेटली के बचाव में उतरे

Virat Kohli
नई दिल्ली। दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को दिल्ली के ही स्टार क्रिकेटरों का समर्थन मिलना लगातार जारी है। वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली भी जेटली के समर्थन में कूद पड़े हैं। कोहली ने ट्‍विट करके जेटली के कार्यकाल की प्रशंसा की है। 
विराट कोहली ने ट्‍वीट करते हुए कहा कि अरुण जेटली ने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली क्रिकेट के साथ ही प्लेयर्स की भलाई के लिए बहुत कुछ किया। कोहली ने कहा कि हमारे संघ के अध्यक्ष के रूप में जेटलीजी के प्रति हम आभारी हैi। वे हमेशा क्रिकेट की बेहतरी और क्रिकेटर्स की भलाई के लिए काम करना चाहते थे। उन्होंने क्रिकेटरों की काफी मदद की है।
भाजपा सांसद कीर्ति आजाद और उनसे पहले 'आप' नेता अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगा रहे हैं। भाजपा सांसद ने तो रविवार को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन में हुए कथित भ्रष्टाचार और 14 फर्जी कंपनियों का खुलासा किया था। 
 
अरुण जेटली का डीडीसीए में बतौर अध्यक्षीय कार्यकाल 2013 तक रहा। इस दौरान हुई गड़बड़ियों का पिटारा कीर्ति आजाद ने खोलने की कोशिश की और आज लोकसभा में मांग रख दी कि इन गड़बड़ियों की जांच एसआईटी की देखरेख में हो।
 
इससे पहले विराट कोहली ने अरुण जेटली को अपना समर्थन देकर उन्हें राहत दी है। विराट के समर्थन से पूर्व वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा और शिखर धवन जेटली के साथ खड़े नजर  आए।
 
सहवाग ने शनिवार को ट्वीट किया था कि  डीडीसीए में किसी अन्य अधिकारी से बात करना बेहद मुश्किल होता था, लेकिन जेटली किसी भी तरह की परेशानी पड़ने पर हमेशा खिलाड़ियों के साथ होते थे।
 
सहवाग ने कहा कि जब तक मैं क्रिकेट में सक्रिय था अगर मुझे किसी खिलाड़ी के आश्चर्यजनक तरीके से चयनित होने का पता चलता था तो मुझे सिर्फ अरुण जेटली को सूचित करना होता था और जेटली तत्काल गलती सुधारते और योग्य खिलाड़ी के साथ न्याय करते थे।
 
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि जेटली ने अपने कार्यकाल के दौरान क्रिकेट के विकास के लिए काफी कुछ किया है। गंभीर ने भी ट्वीट किया कि कुछ पूर्व खिलाड़ियों द्वारा डीडीसीए में हुई हर तरह की गड़बड़ी के लिए अरुण जेटली पर आरोप लगाना हैरान करने वाला है।