• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Virat Kohli and Sakshi Malik win Padma awards
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 25 जनवरी 2017 (15:53 IST)

कोहली, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गजों को पद्म सम्मान

Padma awards 2017
नई दिल्ली। क्रिकेटर विराट कोहली, पहलवान साक्षी मलिक समेत सामाजिक कार्य से लेकर खेल और कला तक विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान से समाज को नयी दिशा देने वाली कई असाधारण प्रतिभाओं को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।
 
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार द्वारा आज घोषित इन पद्म पुरस्कारों में ऐसे शख्स शामिल हैं जिन्होंने त्याग और समर्पण तथा जन सेवा की भावना से बेहतर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कई तरह के कीर्तिमान भी कायम किए हैं।
 
इनमें भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नायक, पैरा ओलंपिक में ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले मरियप्पन थांगलू और रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर से लेकर एक करोड़ पेड़ लगा कर रिकॉर्ड बनाने वाले तेलंगाना के वृक्षपुरूषके रूप में मशहूर दारीपल्ली रमैया और पिछले 68 वर्षों से गर्भवती महिलाओं का मुफ्त इलाज कर रही डॉ. दादी के रूप में मशहूर 91 वर्षीय भक्ति यादव शामिल है।
 
इस वर्ष पद्म पुरस्कार विजेताओं की सूची में नेपाल की हजारों महिलाओं को देह व्यापार से बचाने वाली अनुराधा कोइराला तथा ‘एंबुलेंस दादा’के रूप में मशहूर पश्चिम बंगाल के करीमुल हक भी शामिल हैं। 
ये भी पढ़ें
मैं हूं आपका राष्ट्रध्वज.....मेरा अपमान मत कीजिए...