रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijayendra Saraswathi
Written By
Last Updated :कांचीपुरम , शनिवार, 3 मार्च 2018 (14:54 IST)

विजयेंद्र सरस्वती बने कांची मठ के प्रमुख

विजयेंद्र सरस्वती बने कांची मठ के प्रमुख - Vijayendra Saraswathi
कांचीपुरम। कांची मठ के 69वें प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद उनके कनिष्ठ श्री विजयेंद्र सरस्वती ने पीठाधपति का कार्यभार संभाल लिया है।
 
मठ ने एक बयान में कहा कि 28 फरवरी को 69वें शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामी ने श्री कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति के रूप में काम शुरू कर दिया है। 
 
मठ के एक अधिकारी ने बताया कि विजयेंद्र सरस्वती के कार्यभार संभालने के बारे में तमिलनाडु सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ विभाग को अवगत करा दिया गया है।
 
48-वर्षीय विजयेंद्र सरस्वती 29 मई 1983 को कांची कामकोटि पीठ के 70वें आचार्य बने थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कांगो में जातीय हिंसा में 49 लोगों की मौत