बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Malya
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 मई 2017 (18:20 IST)

शराब कारोबारी विजय माल्या को एक और झटका

शराब कारोबारी विजय माल्या को एक और झटका - Vijay Malya
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब कारोबारी विजय माल्या के महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित एक फार्म हाउस पर शुक्रवार को जब्ती का नोटिस लगा दिया। यह जब्ती माल्या के खिलाफ धनशोधन आरोपों की जांच के मामले में की गई है।
 
यह फार्म हाउस रायगढ़ के अलीबाग इलाके में समुद्र के किनारे स्थित है। इसका मालिकाना हक मांड्वा फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है जिस पर माल्या का नियंत्रण है। ईडी ने पिछले सितंबर को इस फार्म हाउस को धनशोधन निवारण कानून के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से जब्त करने का नोटिस जारी किया था और अप्रैल में वहां रह रहे लोगों को जगह खाली करने का आदेश भी दे दिया था। जब्ती के खिलाफ मांड्वा फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपीलीय प्राधिकरण में अपील की थी, जिसे प्राधिकरण ने दो दिन पहले ही खारिज कर दिया।
 
प्राधिकरण का फैसला आने के बाद ईडी की एक टीम ने शुक्रवार को इस फार्म हाउस पर जब्ती का नोटिस चस्पा कर दिया। इस संपत्ति की पंजीकृत कीमत 25 करोड़ रुपए बताई गई है। हालांकि इसका बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपए से ज्यादा आंका गया है। ईडी इस समय माल्या के विरुद्ध 900 करोड़ रुपए के आईडीबीआई बैंक ऋण देनदारी मामले की जांच कर रहा है। इस समय माल्या लंदन में हैं। (वार्ता)