गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जून 2018 (21:24 IST)

विजय माल्या ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, बैंकों ने धोखाधड़ी के लिए बना दिया पोस्टर बॉय

विजय माल्या ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, बैंकों ने धोखाधड़ी के लिए बना दिया पोस्टर बॉय - Vijay Mallya Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। भगोड़े अरबपति उद्यमी विजय माल्या ने अप्रैल 2016 में प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को लिखे पत्र को  सार्वजनिक करते हुए कहा कि बैंक धोखाधड़ी के लिए उनको पोस्टर बॉय बना दिया गया जबकि उन्होंने बैंकों के बकाए के निपटान के लिए हरसंभव कोशिश की है।


माल्या ने यहां जारी बयान में कहा कि वे बहुत दिनों से चुप बैठे थे लेकिन अब उन्हें अपना पक्ष रखने का सही समय आ गया है। इसलिए वे प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को 15 अप्रैल 2016 को लिखे पत्र को सार्वजनिक कर रहे हैं। न प्रधानमंत्री और न ही वित्त मंत्री ने उनके पत्र का जबाव दिया था।


उन्होंने कहा कि राजनेताओं की तरह मीडिया ने भी उन्हें चोरी करने और 9,000 करोड़ रुपए लेकर भाग जाने का आरोपी बना दिया जबकि ऋण किंगफिशर एयरलाइंस को दिया गया था। कुछ ऋणदाता बैंकों ने भी उन्हें जान-बूझकर ऋण नहीं चुकाने वालों की श्रेणी में डाल दिया।
ये भी पढ़ें
नौकरी जाने के एक महीने बाद ही पीएफ से निकाल सकेंगे 75 प्रतिशत पैसा