गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vijay Mallya Kingfisher ED CBI Team
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (08:15 IST)

भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सोमवार को आ सकता है फैसला, ईडी-सीबीआई की टीमें यूके रवाना

भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सोमवार को आ सकता है फैसला, ईडी-सीबीआई की टीमें यूके रवाना - Vijay Mallya Kingfisher ED CBI Team
नई दिल्ली। सीबीआई के संयुक्त निदेशक एस. साईं मनोहर के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में एक अहम सुनवाई में शामिल होने के लिए रविवार को लंदन रवाना हुई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
भारतीय जांच एजेंसियां माल्या को प्रत्यर्पित कराकर स्वदेश वापस लाने की कोशिश कर रही हैं। मामले की सुनवाई सोमवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत करेगी।
 
मनोहर विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की जगह लेंगे, जो अब तक सुनवाई में शामिल हो रहे थे। सरकार ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा से विवाद होने के बाद अस्थाना को सभी अधिकारों से वंचित कर दिया तथा उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया था।
 
सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के 2 अधिकारी भी सीबीआई अधिकारी के साथ हैं। मनोहर इससे पहले अस्थाना के नेतृत्व वाली एसआईटी का हिस्सा थे। माल्या धनशोधन और ऋण की रकम दूसरे मद में खर्च करने के अलावा 9,000 करोड़ रुपए के ऋण की अदायगी नहीं करने के मामले का सामना कर रहा है। वह लंदन में स्वनिर्वासन में रह रहा है।
 
माल्या अपने खिलाफ सीबीआई के लुकआउट नोटिस को कमजोर किए जाने का फायदा उठाते हुए मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था। गौरतलब है कि हाल ही में माल्या ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा था कि मैंने 1 रुपया भी उधार नहीं लिया। ऋण किंगफिशर एयरलाइन ने लिया था। कारोबार के वास्तव में और दुखद रूप से नाकाम होने पर यह धन डूबा। गारंटर होना धोखाधड़ी नहीं है। (भाषा)