वेंकैया नायडू बोले- मैं अब दलगत राजनीति से ऊपर
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू ने उम्मीद जताई है कि इस पद के लिए शनिवार को हो रहे मतदान में उन्हें अधिकतर पार्टियों के वोट मिलेंगे और अब वे दलगत राजनीति से ऊपर हैं।
नायडू ने संसद भवन परिसर में मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि अब मैं आपकी पार्टी या अपनी पार्टी से संबद्ध नहीं हूं और दलगत राजनीति से ऊपर हूं। अधिकतर राजनीतिक दलों ने मेरी उम्मीदवारी का समर्थन किया है।
गोवा के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद मनोहर पर्रिकर ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सोचता हूं कि हमें एक स्थान (पार्टी तथा सरकार) पर उनकी कमी खलेगी लेकिन आप दूसरे स्थान पर उन्हें अधिक क्रियाशील रूप में देखेंगे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस चुनाव में मतदान किया। वे लोकसभा सांसद हैं। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यद्यपि पार्टी को नायडू की कमी का एहसास होगा लेकिन देश का दूसरा संवैधानिक पद उनसे सुशोभित होगा। वे हमारे लिए बड़े भाई जैसे हैं। (वार्ता)