बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vande Bharata Express
Written By
Last Modified: रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (11:29 IST)

'वंदे भारत एक्सप्रेस' पर पथराव, ड्राइवर की स्क्रीन व कुछ खिड़कियां टूटीं

Vande Bharata Express।  'वंदे भारत एक्सप्रेस' पर पथराव, ड्राइवर की स्क्रीन व कुछ खिड़कियां टूटीं - Vande Bharata Express
नई दिल्ली। वाराणसी से नई दिल्ली जा रही 'वंदे भारत एक्सप्रेस' एक अन्य ट्रेन पर हो रहे पथराव की चपेट में आ गई जिससे उसके ड्राइवर की मुख्य खिड़की सहित कुछ अन्य खिड़कियों को नुकसान पहुंचा।
 
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के अछाला में साथ वाली लाइन से गुजर रही डिब्रूगढ़ राजधानी से एक मवेशी कुचल गया और इससे नाराज लोगों ने उस पर पथराव किया जिससे 'वंदे भारत एक्सप्रेस' भी इसकी चपेट में आ गई। सीपीआरओ ने कहा कि पत्थर के टुकड़े ड्राइवर की विंडस्क्रीन और कोच संख्या सी4, सी6, सी7, सी8 और सी13 के बाहरी सीसे और सी12 के 2 सीसे के पैनलों पर लगे। इससे क्षति हुई है। 
 
बयान के अनुसार ट्रेन में मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने क्षति का आकलन किया और पाया कि ट्रेन अपनी आगे की यात्रा के लिए बिलकुल ठीक है। उसमें कहा गया है कि ऐसे में ट्रेन ने अपने गंतव्य के लिए सामान्य गति से यात्रा जारी रखी। ट्रेन अपने गंतव्य नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर 5 मिनट पर पहुंची। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Pulwama attack के बाद कारोबारियों का पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, नहीं बेचेंगे ये सामान...