शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Attack on Vande Bharat Express
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (17:03 IST)

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, 2 महीने में तीसरी घटना

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, 2 महीने में तीसरी घटना - Attack on Vande Bharat Express
नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस पर बुधवार को एक पत्थर फेंका गया, जिससे इसकी खिड़की के शीशे टूट गए। भारत की सबसे तेज रेलगाड़ी के साथ दो महीने में ऐसी तीसरी घटना हुई है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलगाड़ी टुंडला स्टेशन पार कर रही थी तभी यह घटना घटी। इस सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी का संचालन 17 फरवरी से शुरू हुआ है।

इससे पहले दिल्ली और आगरा के बीच पिछले वर्ष दिसम्बर में ट्रायल रन के दौरान भी रेलगाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे। उस महीने में इस तरह की एक और घटना हुई थी।

पथराव की पहली घटना के बाद रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) ने उन इलाकों में अभियान की शुरुआत की थी जहां रेलगाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे।
ये भी पढ़ें
टीवी की आवाज बढ़ाने को लेकर जयपुर की जेल में भिड़े कैदी, पाकिस्तानी कैदी की मौत