गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (11:26 IST)

गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी

Vande Bharat Express | गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हाई स्‍पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' (Vande Bharat Expres) को हरी झंडी दिखा दी है। इससे पहले गृहमंत्री ने नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन के कोच का निरीक्षण किया। हालांकि की नियमित व्यावसायिक सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी और टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

'वंदे भारत एक्सप्रेस' को आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखा दी। हालांकि ट्रेन की नियमित व्यावसायिक सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी और टिकटों बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इस ट्रेन से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से घटकर 8 घंटे का हो जाएगा।

ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में काम कर रहे पूरे रेल विभाग के सभी लोगों को हृदय से बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि आपने जम्मू-कश्मीर को आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक बहुत बड़ा तोहफा देने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि आज हाई स्पीड वंदे भारत रेल माता वैष्णोदेवी के दरबार में जाएगी, इससे एक नई शुरुआत वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होने जा रही है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रेल विभाग के सामने एक कल्पना रखी कि धीरे-धीरे भारत में हाईस्पीड ट्रेन का जाल बिछाया जाए।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
Weather update : बिहार में बाढ़ से हाहाकार, टूटा पुनपुन नदी पर बना बांध, जलभराव से लोग परेशान