गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttar Pradesh Police Recruitment
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 नवंबर 2018 (15:44 IST)

पुलिस व पीएसी में 49,568 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन भरें

पुलिस व पीएसी में 49,568 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन भरें - Uttar Pradesh Police Recruitment
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाहियों के कुल 49,568 पदों को रिक्त करने के लिए भर्ती निकली है। इसके लिए पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने 19 नवंबर सोमवरा से आवेदन मांगे हैं। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे।
 
 
बोर्ड ने शुक्रवार को बताया कि सिविल पुलिस में 31,360 व पीएसी में 18,208 भर्तियां होनी हैं। पीएसी में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे जबकि सिविल पुलिस में पुरुष व महिला दोनों। बोर्ड ने इसकी सूचना अपनी वेबसाइट पर भी लोड कर दी है।
 
 
पदों का निर्धारण :
सिविल पुलिस - 31,360 पद - 15,682 अनारक्षित, 8467 ओबीसी, 6585 एससी व 627 एसटी
पीएसी -18,208 पद- 9,104 अनारक्षित, 4,916 ओबीसी, 3,824 एससी व 364 एसटी
 
 
आवेदन शुल्क और अंतिम तिथि :
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर होगी। आवेदन के लिए चार सौ रुपए का शुल्क रखा गया है। ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 8 दिसंबर रखी गई है जबकि ई-चालान 10 दिसंबर तक जमा किए जा सकेंगे।
 
चयन- भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार का एक प्रश्नपत्र होगा। लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी। गलत उत्तर पर माइनस मार्किंग होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद शारीरिक परीक्षण होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जिसके बाद चयन सूची तैयार की जाएगी।
 
 
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो। 
आयु संबंधी योग्यता - पुरुष अभ्यर्थी ने दिनांक 1 जुलाई, 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 22 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। यानी जन्म 02 जुलाई, 1996 से पहले और 1 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।
 
महिला अभ्यर्थी ने दिनांक 1 जुलाई, 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो। यानी जन्म 02 जुलाई, 1993 से पहले और 1 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। होम गार्ड्स को आयु में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
 
 
शारीरिक मानक
पुरुषों के लिए- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो। जबकि एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।

महिलाओं के लिए- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए। जबकि एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 147 सेमी. होनी चाहिए। वजन कम से कम 40 किलोग्राम हो।
 
ये भी पढ़ें
मानवेंद्र ने कहा, वसुंधरा के खिलाफ चुनौती स्वीकार, किसी पद का दावेदार नहीं