हिंदू एक धोखा है… स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बवाल, बिगड़े बोल ने बिगाड़ा अखिलेश का प्लान
Swami Prasad maurya Comment on Hindu: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है, जिसके बाद वे अपनी ही पार्टीमें बेकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को दिल्ली में हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है।
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदू एक धोखा है। उन्होंने पीएम मोदी के बयानों का संदर्भ दिया और कहा कि पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है। मौर्य ने कहा कि जब ये बात पीएम मोदी कहते हैं तो किसी की भावनाएं आहत नहीं होती, लेकिन यही बात जब मैं कहता हूं तो सभी की भावनाएं आहत हो जाती हैं।
भाजपा ने सपा को घेरा : स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद वे न सिर्फ अपनी ही पार्टी में निशाने पर आ गए हैं, बल्कि भाजपा ने भी समाजवादी पार्टी को घेर लिया है। इतना ही नहीं, अखिलेश यादव के लिए भी अब मौर्य के बयान से मुश्किलें खडी हो गईं हैं। दरअसल, सपा के प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी को हिंदू विरोधी छवि से बाहर निकलना चाहते हैं, क्योंकि चुनाव में अब यादव-मुस्लिम समीकरण का फार्मूला काम नहीं कर पा रहा है। डिंपल यादव ने मौर्य के बयान को उनकी निजी राय बताया है। अब देखना होगा कि खुद अखिलेश इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट भी नहीं मानता : सपा नेता ने कहा कि 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की शैली है। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कह चुके हैं कि हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की शैली है। मौर्य ने आगे कहा कि पीएम मोदी भी हिंदू धर्म को धर्म मानने से मना कर चुके हैं। 2 महीने पहले गडकरी जी ने भी यही बयान दिया था। तब किसी की भावना आहत नहीं हुई थी। स्वामी प्रसाद ने कहा कि जिसे हम हिंदू धर्म कहते हैं उसके जरिये कुछ लोग अपना धंधा करते हैं।
एक दिन पहले ही दी थी हिदायत : बता दें कि मौर्य के बयान के ठीक एक दिन पहले ही अखिलेश ने चेतावनी भी दी थी। लेकिन मौर्य ने एक बार फिर से अखिलेश का काम बिगाड दिया है।
Edited by navin rangiyal