शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Home Minister Amit Shah had dinner with Sourav Ganguly
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 मई 2022 (01:45 IST)

गृहमंत्री शाह ने सौरव गांगुली के साथ किया रात्रिभोज, लगाई जा रही कई तरह की अटकलें

Amit Shah
कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर रात्रिभोज किया। रात्रिभोज के संबंध में पूछे गए सवाल पर बीसीसीआई प्रमुख गांगुली ने कहा कि इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

भाजपा के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। रात्रिभोज के संबंध में पूछे गए सवाल पर बीसीसीआई प्रमुख गांगुली ने कहा कि इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन रात्रिभोज का आयोजन इसलिए किया गया, क्योंकि वे शाह के पुराने परिचित हैं।

रात्रिभोज के दौरान परिवार के करीबी सदस्य ही उपस्थित रहे। इस दौरान सौरव गांगुली के अलावा उनकी पत्नी डोना, क्रिकेटर के बड़े भाई और भाभी मौजूद रहे। वहीं शाह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वपन दासगुप्ता, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी उपस्थित रहे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
पंजाब किंग्स ने टॉस जीता, राजस्थान के खिलाफ किया पहले बल्लेबाजी का फैसला