शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. uddhav thackeray says Yogi adityanath should be beaten with Chapples
Written By
Last Modified: पालघर , शनिवार, 26 मई 2018 (07:50 IST)

मर्यादा भूले उद्धव ठाकरे, कहा- योगी आदित्यनाथ को चप्पलों से पीटना चाहिए

मर्यादा भूले उद्धव ठाकरे, कहा- योगी आदित्यनाथ को चप्पलों से पीटना चाहिए - uddhav thackeray says Yogi adityanath should be beaten with Chapples
पालघर। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को भाषा की मर्यादा भूलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि विरार में शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान योगी ने अपना खड़ाऊं नहीं उतारा इसलिए उन्हें को चप्पलों से पीटना चाहिए।
 
ठाकरे ने कहा कि ईश्वर के प्रतिरूप शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष जाने से पहले खड़ाऊं उतारना उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है और यह समान्य प्रक्रिया है, लेकिन योगी ने ऐसा नहीं किया। यह दिखाता है कि योगी शिवाजी के प्रति सम्मान की भावना नहीं रखते हैं। उनसे और क्या अपेक्षा की जा सकती है? यह शिवाजी महाराज का अपमान है।
 
एक मराठी चैनल से बातचीत में उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की युवा पीढ़ी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं झलकते।
 
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा अहंकारी हो गई है। 28 तारीख को होने वाला पालघर लोकसभा उप चुनाव अहंकार और वफादारी के बीच होगा।
 
इस बीच शिवसेना के उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा के लिए धनाऊ में एक प्रचार रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी 25 वर्षों तक हिंदुत्व के लिए भाजपा के साथ रही। बालासाहेब ने इसे (भाजपा के बुरे कर्मों को) बर्दाश्त किया। हमने बहुत कर लिया और मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं करुंगा।
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : गर्मी और लू का कहर, चार दिन और नहीं मिलेगी राहत