शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uddhav Thackeray Narendra Modi Ayodhya
Written By
Last Updated : रविवार, 25 नवंबर 2018 (11:06 IST)

अयोध्या में मोदी सरकार पर बरसे उद्धव ठाकरे, हिन्दुओं की भावनाओं से न करें खिलवाड़

अयोध्या में मोदी सरकार पर बरसे उद्धव ठाकरे, हिन्दुओं की भावनाओं से न करें खिलवाड़ - Uddhav Thackeray Narendra Modi Ayodhya
रामलला के दर्शन करने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके अयोध्या आने में कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि हिन्दू इंतजार कर रहे हैं कि राम मंदिर कब बने। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाए, शिवसेना उसके साथ है।
 
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिन्दू अब ताकतवर हो गया है, वह अब मार नहीं खाएगा। ठाकरे ने कहा कि चुनाव के समय सब राम मंदिर की माला जपते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं। 
 
मोदी सरकार हिन्दुओं की भावना से खिलवाड़ नहीं करे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर निशाना साधते कहा कि बार-बार कहते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन कब? उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब वे रामलला के दर्शन करने जा रहे थे तो ऐसा लग रहा था, जैसे जेल जा रहे हों।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री के 'मन की बात', देशवासियों को क्या बोले मोदी