बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. TV and mobile gets costly
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (15:36 IST)

बड़ी खबर, महंगा हुआ वॉटर हीटर, टीवी और मोबाइल

बड़ी खबर, महंगा हुआ वॉटर हीटर, टीवी और मोबाइल - TV and mobile gets costly
नई दिल्ली। उत्तर भारत में सर्दीली हवाओं से ठंडक बढ़ने के बीच वॉटर हीटर समेत विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ा दिया है ताकि इन वस्तुओं के घरेलू  उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा सके। जिन वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ा है उनमें वॉटर हीटर के अलावा टेलीविजन, मोबाइल फोन और प्रोजेक्टर शामिल हैं।
 
मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वॉटर हीटर पर सीमा शुल्क को दुगना कर 20% कर दिया गया है। हेयर ड्रेसिंग से जुड़े इलेक्ट्रिक उत्पाद पर भी अब इसी दर सीमा शुल्क देय होगा। मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर भी सीमा शुल्क दुगना होकर 20% कर दिया गया है।
 
मोबाइल फोन और पुश बटन वाले टेलीफोन पर सीमा शुल्क को 0 से बढ़ाकर 15% कर  दिया गया है जबकि टेलीविजन पर यह अब 10% के बजाय 15% देय होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक फिलामेंट और डिस्चार्ज लैंप जैसे अन्य उत्पादों पर भी सीमा शुल्क बढ़ाया गया है। (भाषा)