• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Transfer of teacher who asked students to go to Pakistan
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (10:14 IST)

कर्नाटक : छात्रों से पाकिस्तान जाने के लिए कहने वाली शिक्षिका का तबादला

कर्नाटक : छात्रों से पाकिस्तान जाने के लिए कहने वाली शिक्षिका का तबादला - Transfer of teacher who asked students to go to Pakistan
शिवमोग्गा। कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के एक सरकारी उर्दू स्कूल में कक्षा में शोर मचाने वाले छात्रों से कथित रूप से पाकिस्तान जाने के लिए कहने वाली शिक्षिका का तबादला कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, घटना 30 अगस्त की है।

बताया जा रहा है कि शिक्षिका कक्षा में शोर मचाए जाने से नाराज थी और उसने गुस्से में छात्रों पर चिल्लाते हुए कहा कि अगर वे पढ़ना नहीं चाहते हैं, तो पाकिस्तान चले जाएं। कुछ छात्रों ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने शिक्षिका की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई।

मामले के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद स्कूल प्रबंधन ने उक्त शिक्षिका के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया और उसे हासन जिले के एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया।
Edited by navin rangiyal/(भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर के मुस्लिमों दिल्ली जाओ और जी-20 बैठक में डालो खलल