गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Train delayed, Railway sent 33 lakhs sms
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 10 दिसंबर 2017 (12:23 IST)

विलंब से चल रही है रेल, रेलवे ने भेजे 33 लाख एसएमएस

विलंब से चल रही है रेल, रेलवे ने भेजे 33 लाख एसएमएस - Train delayed, Railway sent 33 lakhs sms
नई दिल्ली। रेलवे ने अपने यात्रियों को 1 घंटे से ज्यादा विलंब होने वाली ट्रेन को लेकर पिछले 1 महीने में 33 लाख एसएमएस भेजे हैं। ट्रेन आने में विलंब होने को लेकर संदेश भेजने वाली सेवा पिछले महीने ही शुरू हुई थी।
 
यह सेवा 102 प्रीमियम ट्रेनों के लिए 3 नवंबर से शुरू हुई थी और 7 दिसंबर तक 23 जोड़ी राजधानी, 26 जोड़ी शताब्दी ट्रेनें और तेजस और गतिमान प्रत्येक ट्रेन के लिए यात्रियों को 33,08,632 एसएमएस रेलवे ने अपने खर्चे पर भेजे हैं।
 
इस सेवा की 'सफलता' पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अगले साल यह सेवा 148 प्रीमियम ट्रेनों तक बढ़ाई जाएगी जिनमें दुरंतो और सुविधा एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इससे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में समय के हिसाब से योजना बनाने में सहायता मिलेगी। इससे प्लेटफॉर्म पर भी भीड़ घटेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजमाता गायत्रीदेवी की संपत्ति पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला