ट्राई के नए पैकेज से बढ़ा ग्राहकों का बिल, 25 फीसदी ज्यादा करना होगा भुगतान
डीटीएच और कैबल टीवी से जुड़ा नया टैरिफ प्लान ग्राहकों के लिए मुसीबत बन गया है। ट्राई के द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद ग्राहकों का बिल लगभग 25 फीसदी तक बढ़ गया है।
हालांकि ट्राई का कहना था कि 1 फरवरी से टीवी देखना सस्ता हो जाएगा, लेकिन रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार इससे टीवी देखना और महंगा हो गया है।
नई व्यवस्था के लागू होने से जहां उपभोक्ताओं को पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है वहीं टीवी चैनलों को फायदा हो रहा है। नई व्यवस्था लागू होने के बाद से चैनलों की कमाई में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों ने मात्र 10 लोकप्रिय चैनलों को नए प्लान में चुना उनका बिल 230 रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 300 रुपए हो गया। अगर वह केवल 5 लोकप्रिय चैनल चुनते हैं तो भी उन्हें 230 रुपए का भुगतान करना होगा।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि एक और जहां लोकप्रिय चैनलों की कमाई बढ़ी हैं वहीं कम लोकप्रिय चैनलों का टिके रहना मुश्किल हो गया है। उन पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है।