• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Three yrs of Modi lahar
Written By नृपेंद्र गुप्ता

मोदी लहर के तीन साल, क्यों खुश है जनता, जानिए 15 खास बातें...

मोदी लहर के तीन साल, क्यों खुश है जनता, जानिए 15 खास बातें... - Three yrs of Modi lahar
नरेंद्र मोदी ने तीन साल पहले आज ही के दिन शानदार जीत के साथ सत्ता हासिल की थी। उस दिन से मोदी सिर्फ सरकार ही नहीं चला रहे हैं बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज कर रहे हैं। अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में आए मोदी ने एक तरफ लोगों को जागरुक करने का अभियान चलाया तो दूसरी ओर तेजी से काम करते हुए देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने भ्रष्टाचार और काले धन पर शिकंजा कसते हुए नोटबंदी जैसा बड़ा कदम भी उठाया। आइए जानते हैं मोदी से कामों से क्यों खुश हैं जनता... 
 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से छोटे शहरों में विकास कार्यों को गति दी। 
  • स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से लोगों को अपने शहर और गांवों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। 
  • 'मन की बात' में उन्होंने आम लोगों के मन की बात की। इस तरह कभी किसी प्रधानमंत्री ने आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर 
  • बात नहीं की थी। मोदी इस कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखने में सफल रहे।  
  • मनमोहन जितना कम बोलते थे मोदी उतना ही ज्यादा बोलते हैं। यही बात उनके पक्ष में जाती है। वे आसानी से अपनी बात लोगों तक पहुंचा देते हैं। 
  • मोदी हर काम को बेहतर प्लानिंग के साथ अंजाम देते हैं। यही एक कारण है कि नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला भी उन्होंने आसानी से ले लिया और इस पर उन्हें जनता का समर्थन भी मिला। 
  • वे लोगों को यह समझाने में सफल रहे कि भ्रष्टाचार और काले धन के मामले में उन्होंने काफी काम किया है। 
  • मोदी सरकार के मंत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। उनकी इस सक्रियता से कई लोगों को फायदा हुआ। 
  • नोटबंदी जैसे सख्त कदम को प्रधानमंत्री ने कड़वी दवा बताकर पिला दिया। उन्होंने देशवासियों को डिजिटल इंडिया का सपना भी दिखाया। 
  • मोदीजी लोगों को समझाने में सफल रहे कि यह गरीबों और किसानों की सरकार है। 
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अमीरों को मध्यमवर्गीय लोगों को गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए मनाया और गरीबों तक इसका लाभ पहुंचाया।
  • अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की नीति से भी मोदी की लोकप्रियता बढ़ी।  
  • गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के फैसले का फायदा प्रधानमंत्री मोदी को हुआ।
  • मोदी की दूरदर्शिता और सख्त रवैये के चलते ही भारी विरोध के बाद भी जीएसटी लागू होने की संभावनाएं बढ़ गई है। 
  • प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार और दिल्ली को छोड़ कर ज्यादातर राज्यों में उन्हें बड़ी सफलता मिली। उत्तरप्रदेश में उन्हें उल्लेखनीय सफलता मिली।   
  • जनधन योजना ने भी उन्हें जननेता के रूप में भारतीय राजनीति में स्थापित किया। 
     
हालांकि इन बातों को लेकर अकसर विपक्ष उन पर हमले भी करता है लेकिन मोदी इन सब बातों की परवाह कहां करते हैं। वे अपना लक्ष्य खुद निर्धारित करते हैं और उस पर चलने का रास्ता भी वे ही बनाते हैं।