बड़ी खबर, नरेन्द्र मोदी को 500 रुपए के नोट पर मिली जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरुवायूर मंदिर में पहुंचने से पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकीभरा मजमून 500 रुपए के नोट पर मलयालम भाषा में लिखा गया था। यह धमकी मोदी के गुरुवायूर मंदिर दौरे के एक दिन पहले मिली थी।
हालांकि इस चौंकाने वाली खबर का खुलासा हाल ही में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी के गुरुवायूर मंदिर पहुंचने से पहले मंदिर प्रशासन को एक लिफाफा मिला था, जिसमें 500 रुपए का नोट रखा हुआ था। नोट पर मलयालम भाषा में धमकी दी गई थी। इस पर लिखा था कि पीएम मोदी को मार दिया जाएगा।
यह जानकारी सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। लेकिन, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह धमकी भरा नोट आया कहां से?