मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. threat call bomb attack on ram janmabhoomi ayodhya police alert article
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (23:53 IST)

Ayodhya Ram Temple : राम जन्मभूमि स्थल को बम से उड़ाने का आया कॉल, धमाके का वक्त भी बताया

Ayodhya Ram Temple : राम जन्मभूमि स्थल को बम से उड़ाने का आया कॉल, धमाके का वक्त भी बताया - threat call bomb attack on ram janmabhoomi ayodhya police alert article
अयोध्या। अयोध्या में गुरुवार को राम जन्मभूमि स्थल को बम विस्फोट करके उड़ाने की कथित धमकी दिए जाने के बाद हड़कम्प मच गया। राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रामकोट इलाके में स्थित रामलला सदन मंदिर में रहने वाले मनोज नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि आज तड़के उसके मोबाइल पर एक कॉल आई।

सिंह के अनुसार मनोज ने बताया कि फोन करने वाले ने धमकी दी कि सुबह 10 बजे वह राम जन्मभूमि को विस्फोट करके उड़ा देगा तथा उसके बाद फोन करने वाले ने कॉल काट दी। सिंह ने बताया कि इस सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और रामजन्म भूमि परिसर में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 नवम्बर 2019 को दिए गए ऐतिहासिक निर्णय के बाद अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma