शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Third day of the Gujjar agitation
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (00:25 IST)

आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जर आंदोलन हिंसक हुआ, धौलपुर में गोलियां चलीं, 20 ट्रेनें रद्द

Gujjar agitation। गुर्जर आंदोलन के तीसरे दिन रेल पटरी व राजमार्ग बाधित, हिंसा भी हुई - Third day of the Gujjar agitation
जयपुर/नई दिल्ली। सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जर समुदाय का आंदोलन रविवार को हिंसक हो गया। धौलपुर जिले में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी और पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने राज्य के कई इलाकों में सड़क और रेल यातायात ठप कर दिया। राज्य प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर गुर्जर बहुल धौलपुर और करौली जिले में धारा 144 लगा दी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी रविवार तीसरे दिन भी सवाई माधोपुर जिले में रेल पटरियों पर बैठे रहे। इसके चलते दिन में कम से कम 20 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 7 अन्य के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया।

उनका धरना शुक्रवार शाम शुरू हुआ था और क्षेत्र से होकर गुजरने वाली 250 से अधिक ट्रेनों का आवागमन इसके चलते प्रभावित हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने रविवार को बड़े शहरों को जोड़ने वाले राजमार्गों की भी नाकेबंदी कर दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यातायात अवरुद्ध करने के सिलसिले में 3 मामले दर्ज किए गए हैं।
 
धौलपुर के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने आगरा-मुरैना राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। उनके अनुसार कुछ हुड़दंगियों ने हवा में गोलियां चलाईं। इन लोगों ने पुलिस की 1 बस सहित 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कुछ जवानों को चोटें भी आई हैं।

करौली की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि गुर्जरों की बड़ी आबादी को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर जिले में निषेधाज्ञा लगाई गई है। धौलपुर के एडीएम राजेश वर्मा ने बताया कि ऐहतियान पूरे जिले में रविवार को धारा 144 लगाई गई है।
 
इस बीच सरकार और आंदोलनकारियों के बीच कोई नया संवाद नहीं हुआ है, हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गुर्जर नेताओं को आगे आकर बातचीत शुरू करनी चाहिए लेकिन गुर्जर नेता इसके लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जयपुर में कहा कि वार्ता के लिए द्वार खुले हैं। मैं समझता हूं कि उन्हें (आंदोलनकारियों को) खुद आगे आकर बातचीत का सिलसिला शुरू करना चाहिए। आंदोलनकारियों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल में शनिवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही थी। उसके बाद दोनों पक्षों में कोई संवाद नहीं हुआ है।
 
गुर्जर नेता विजय बैंसला ने रविवार शाम कहा कि आंदोलनकारी पटरी पर बैठे हैं और उनकी आंदोलन पर डटे रहने की ही नीति है। बैंसला ने कहा कि शनिवार की बातचीत के बाद सरकार की ओर से उन्हें कोई संदेश या संकेत नहीं दिया गया है। बैंसला ने कहा कि हमें सरकार के साथ कोई बात नहीं करनी है। हम आरक्षण की मांग कर रहे हैं और उसे पूरा कर दिया जाए तो हम अपने घर चले जाएंगे।
 
गुर्जर आंदोलन से उत्तरी जोन की 20 ट्रेनें रद्द, देशभर में 250 से ज्यादा रेलें प्रभावित : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जारी गुर्जर आंदोलन के चलते रविवार को उत्तर रेलवे की कम से कम 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 7 अन्य का मार्ग परिवर्तित किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस (12953), लखनऊ जं-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19022), कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059/12060) और बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस (12909) रद्द की गईं ट्रेनों में शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि इस जोन की कम से कम 13 ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। इनमें भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस (22405), मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस करीब 3 घंटे की देरी से जबकि रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से चल रही हैं।
 
उत्तर रेलवे ने बताया कि फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस (19024), श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस (12472), चंडीगढ़-मडगांव गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12450) और अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल मेल (12904) का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
 
सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्‍थानों में प्रवेश में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर नेता शुक्रवार शाम से सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में रेल पटरी पर बैठे हुए हैं। 10 से 13 फरवरी के बीच उत्तर रेलवे की कुल 73 ट्रेनों को या तो रद्द किया, बीच में रोका गया या फिर मार्ग परिवर्तित किया गया है।

पिछले 2 दिनों में 250 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें उत्तर-पश्चिम रेलवे और पश्चिम-मध्य रेलवे जोन की ट्रेनें शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैसे मिलेगी 3000 रुपए मासिक पेंशन, जानिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ी खास बातें