शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There should be unconditional foreign investment in the defense sector for employment
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जून 2019 (16:10 IST)

रोजगार के लिए रक्षा क्षेत्र में हो बिना शर्त विदेशी निवेश

रोजगार के लिए रक्षा क्षेत्र में हो बिना शर्त विदेशी निवेश - There should be unconditional foreign investment in the defense sector for employment
नई दिल्ली। देश में बड़ी संख्या में रोजगार देने के लिए रक्षा क्षेत्र में बिना किसी शर्त कम से कम 51 प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश को अनुमति दी जानी चाहिए ताकि आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से बहुराष्ट्रीय कंपनियां यहां युवा वर्ग को नौकरियां दे सकें। एसोचैम ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में पूंजी निवेश को बढ़ाने के लिए ऑफसेट प्रणाली को हटा देना चाहिए। इसके साथ ही कर प्रोत्साहन को भी मज़बूत बनाया जाना चाहिए ताकि मझौले एवं लघु उद्योगों में नवाचार को बढ़ावा मिल सके।
 
रिपोर्ट में वायु अंतरिक्ष प्रणाली को मजबूत करने का भी सुझाव दिया गया है, क्योंकि अधिक करों से वह अपना व्यापार खो रहा है। रिपोर्ट में देश के विश्वविद्यालयों में प्रशिक्षण का कोर्स शुरू हो ताकि कौशल युक्त छात्रों को वायु अंतरिक्ष क्षेत्र में रोजगार मिल सकें।
ये भी पढ़ें
Xiaomi ने लांच किया Mi Power Bank 2i वर्ल्ड कप स्पेशल एडिशन, टीम इंडिया के लिए आया यह रंग, कीमत सिर्फ 999 रुपए