शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. terrorists gathered near LOC in Kashmir
Written By सुरेश डुग्गर

LOC के पास आतंकियों का जमावड़ा, हमले की ताक में

LOC के पास आतंकियों का जमावड़ा, हमले की ताक में - terrorists gathered near LOC in Kashmir
जम्मू। हालांकि कश्मीर शांतिपूर्वक चुनावों को देख चुका है पर आने वाले दिन अशांत होने जा रहे हैं। इसके लेकर सुरक्षाधिकारी रहस्योदघाटन कर रहे हैं कि एलओसी से सटे कश्मीर के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों के दौरान बीसियों आतंकी घुस चुके हैं, जो बड़े हमलों की ताक में हैं। ऐसी सूचनाओं के बाद कश्मीर के एलओसी से सटे दर्जनों इलाकों में सघन तलाशी अभियान छेड़े गए हैं।
 
अधिकारियों के मुताबिक, 30 से 35 आतंकियों के हंदवाड़ा में ही होने की सूचना मिली है, जिनकी तलाश में सेना की 30 आरआर और स्थानीय पुलिस ने तलाश आरंभ की है। ये सभी लोलाब के जंगलों में शरण लिए हुए हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि यह दल हाल ही में उस पार से आया है।
 
ऐसे ही कई अन्य दलों के बारामुला, उड़ी, टीटवाल आदि के एलओसी पार से इस ओर के जंगलों में घुस आने की खबरें हैं। सुरक्षाधिकारी कहते हैं कि उनकी सूचनाएं पुख्ता हैं और उन इलाकों में भी इन आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान छेड़े गए हैं।
 
बताया जाता है कि जिन आतंकियों के दलों की तलाश की जा रही है वे दरअसल चुनावों से पहले ही एलओसी को क्रॉस कर कश्मीर मे घुस आए थे पर लोकसभा चुनावों के सुरक्षा बंदोबस्त के कारण वे अधिक कुछ नहीं कर पाए थे पर अब सीमा पार से उन पर बढ़ते दबाव के चलते सुरक्षाधिकारियों को आशंका है कि वे बड़े और खतरनाक हमलों को अंजाम दे सकते हैं।
 
हंदवाड़ा में तैनात पुलिस अधिकारी कहते थे कि इलाके में आतंकियों के बड़ी संख्या में मौजूद होने की खबरें मिली हैं और उन्हें घेरा भी जा चुका है। बताया जाता है कि कई स्थानों पर सेना की सहायता से चलाए जा रहे तलाशी अभियानों में सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना भी हुआ है पर अभी तक इन अभियानों में किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है।