गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सोपोर में CRPF गश्ती दल पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 2 नागरिकों की मौत
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2020 (15:59 IST)

सोपोर में CRPF गश्ती दल पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 2 नागरिकों की मौत

terrorist attack
जम्‍मू। सोपोर के मॉडल टाउन इलाके में सुरक्षाबलों के एक गश्‍ती दल पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 2 लोगों की मौत हो गई। इनमें सीआरपीएफ का 1 जवान शहीद हुआ है, जबकि 1 नागरिक की भी मौत हुई है। हमले में 2 जवान बुरी तरह से जख्‍मी हुए हैं, जिनकी दशा नाजुक बताई जा रही है। हमलावर आतंकियों के साथ कुछ देर मुठभेड़ हुई, पर वे भाग निकलने में कामयाब रहे।
 
पुलिस ने बताया की आतंकियों ने नॉर्थ कश्‍मीर के सोपोर जिले के मॉडल टाउन में तड़के केरिपुब के एक गश्‍ती दल पर हमला बोलते हुए जबरदस्‍त गोलीबारी की और हथगोले भी फेंके। 
 
केरिपुब के सूत्रों के मुताबिक शहीद होने वाले 1 जवान की पहचान कांस्‍टेबल दीपचंद वर्मा के तौर पर की गई है तथा घायल होने वालों में कांस्‍टेबल भोया राजेश, कांस्‍टेबल दीपक पाटिल तथा निलेश चावड़े शामिल हैं। 2 की दशा नाजुक बताई जा रही है।
 
अधिकारियों के मुताबिक हमलावर आतंकियों का पीछा किए जाने के बाद उनके साथ मुठभेड़ आरंभ हो गई थी लेकिन वे भाग निकलने में कामयाब रहे थे। पुलिस ने बताया कि हमलावर आतंकियों की तलाश की खातिर अतिरिक्‍त सुरक्षाबल जुटे हुए हैं।