गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorism, Kashmir violence, firing
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जनवरी 2018 (20:06 IST)

दक्षिण कश्मीर में 3 प्रदर्शनकारियों की मौत

दक्षिण कश्मीर में 3 प्रदर्शनकारियों की मौत - Terrorism, Kashmir violence, firing
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कथित तौर पर सुरक्षाबलों की ओर से की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।


आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 24 जनवरी को शोपिया के चाइगुंड में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के अन्य आतंकवादी के साथ मारे गए फिरदास अहमद उर्फ उमर भाई के फातिहा की रस्म के चौथे दिन गनावपोरा में लोग इकट्ठा हुए थे। युवक अलगाववादी नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर आए और इस दौरान उनकी सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई।

सूत्रों ने बताया कि पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की। इन झड़पों में छह लोग घायल हो गए, इनमें से चार लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जावेद अहमद भट (बालपोरा), रईद अहमद गनी (बोलपोरा) और सुहैल अहमद (गनावपोरा) की मृत्यु हो गई।

गौरतलब है कि 24 जनवरी को मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद से शोपियां तथा पुलवामा में इंटरनेट मोबाइल सेवाएं बंद हैं। (वार्ता)