गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao daughter tightened in Delhi liquor scam
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2023 (14:48 IST)

दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया के बाद ED ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी पर कसा शिकंजा, के कविता ने बताया भाजपा की साजिश

तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी पर ED ने कसा शिकंजा

दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया के बाद ED ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी पर कसा शिकंजा, के कविता ने बताया भाजपा की साजिश - Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao daughter tightened in Delhi liquor scam
दिल्ली में शराब घोटाले की आंच अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटी के. कविता तक पहुंच गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया की  शराब घोटाले में 100 करोड़ के कथित रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद अब के. कविता पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। खबरों के मुताबिक ईडी ने के कविता को पूछताछ के लिए 10 मार्च का समन भेजा है लेकिन उन्होंने 15 मार्च का समय मांगा है। गौरतलब है के. कविता 'साउथ ग्रुप' के उन प्रतिनिधियों में से एक हैं, जिसने कथित तौर पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।

दिल्ली के शराब घोटाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से ईडी की पूछताछ को लेकर सियासत भी शुरु हो गई है। तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव होने है और भाजपा इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव और हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद अब भाजपा इस साल तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपने लिए बड़ा मौका देख रही है।

वहीं ईडी के पूछताछ के समन के बाद मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी और पार्टी विधायक के. कविता ने आज मीडिया से बात करते हुए पूरे मामले को इस साल तेलंगाना में होने वाले चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि जिन राज्यों मे चुनाव होते है वह मोदी से पहले ईडी और सीबीआई सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियां पहुंच जाती है। उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया। वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान के.कविता ने कहा कि आज जो देश की हालत है उसको लेकर सभी विपक्षी पार्टी को एक साथ आना चाहिए।     

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम चलाए हुए है। 2024 में मोदी के खिलाफ चेहरा बनने के लिए केसीआर ने अपनी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर लिया है। इसके साथ इस साल जनवरी में खम्मम में एक बड़ी रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक मंच पर लाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया।

एक ओर जहां तेलंगाना में केसीआर फ्रंट पर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। वहीं उनकी बेटी के. कविता दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। संसद में महिला आरक्षण विधेयक को लेकर के कविता ने 10 मार्च को एक दिन के धरना प्रदर्शन का एलान किया है।

गौरतलब है तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता वर्तमान में विधायक और पार्टी की प्रमुख रणनीतिकार है। ईडी का समन मिलने के बाद के कविता ने सीधे मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि "मैं दिल्ली में सत्ता के सौदागरों को भी याद दिला दूं कि तेलंगाना दमनकारी जनविरोधी शासन के सामने कभी नहीं झुका और न कभी झुकेगा, हम लोगों के अधिकारों के लिए निडर होकर और मजबूती से लड़ेंगे"।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की लड़ाई और आवाज के खिलाफ और पूरी बीआरएस पार्टी के खिलाफ डराने-धमकाने की ये रणनीति हमें नहीं डिगा पाएगी। केसीआर के नेतृत्व में हम आपकी विफलताओं को उजागर करने और भारत के उज्ज्वल और बेहतर भविष्य के लिए अपनी आवाज उठाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ें
मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी से कांग्रेस नाराज, बताया- आत्ममुग्धता का चरम