शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tej Pratap Yadav
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2019 (09:15 IST)

तेजप्रताप की चेतावनी, तोड़ी भाइयों की जोड़ी तो सुदर्शन चक्र से चीर देंगे

Tej Pratap Yadav। तेजप्रताप की चेतावनी, तोड़ी भाइयों की जोड़ी तो सुदर्शन चक्र से चीर देंगे - Tej Pratap Yadav
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप एक बार फिर बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने भाई के साथ जोड़ी को लेकर यह बयान दिया है। तेजप्रताप का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
तेजप्रताप ने कहा कि सोशल मीडिया में भी कृष्ण-अर्जुन जोड़ी को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि अब दाल नहीं गल रही है, अलग हो गए...धर के चीर देंगे। जो तेज और तेजस्वी और जो कृष्णा और अर्जुन के बीच आएगा उसके ऊपर सुदर्शन चक्र चलेगा श्रीकृष्णा का।
तेजप्रताप यादव ने इस तरह से तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए अपने आलोचकों पर हमला बोला है। यह पहली बार नहीं है जब तेजप्रताप यादव ने ऐसा बयान दिया है। इससे पहले भी वो इस तरह के विवादित बयान से सुर्खियों में रह चुके हैं।
 
इससे पूर्व चमकी बुखार को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला किया था। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया था कि "सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं, लेकिन क्या इन सैकड़ों मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है। कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए। (फोटो सौजन्य : ट्‍विटर)
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : देशभर में मानसून की झमाझम, कहीं राहत तो कहीं परेशानी