• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Tattoos, Guinness Rishi, Terrorism
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जून 2017 (21:02 IST)

उम्र 76 साल, शरीर पर 499 टैटू...

Tattoos
नई दिल्ली। अपने अनूठे कारनामों से 17 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके गिनीज ऋषि अब आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने में जुट गए हैं और इस संबंध में उन्होंने एक नारा अपने शरीर पर गुदवा लिया है।
 
अपने शरीर पर 499 टैटू बनवाकर चर्चा में आए 76 वर्षीय ऋषि का कहना है आतंकवाद को कम किया जा सकता है और इस संबंध में उनके कुछ सुझाव हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या को लेकर दुनिया के प्रमुख देशों के प्रमुखों को वह पिछले कुछ समय से पत्र भेज रहे हैं, लेकिन कोई भी उसका उत्तर नहीं भेजता है जो दुखद है। अनेक देशों के प्रमुखों के कार्यालय की ओर से उनके पत्र मिलने की केवल सूचना उन्हें दी जाती है। 
 
ऋषि ने अपने शरीर पर 203 देशों के झंडे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र भी बनवा रखे हैं। उन्होंने अपने शरीर पर हिन्दी और कई अन्य भाषाओं में लिखवा रखा है, "आओ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो जाएं।"
 
वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं और इसके लिए प्रयासरत भी हैं ताकि आतंकवाद को लेकर अपने विचार उनके समक्ष रख सकें। वे अपनी सम्पत्ति को लेकर एक ट्रस्ट बनाना चाहते हैं और उससे आतंकवाद से पीड़ित लोगों की मदद करना चाहते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी ने की पुर्तगाली प्रधानमंत्री के साथ बैठक