सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme court CJI scolds ML Sharma on petition related to 370
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 (11:22 IST)

अनुच्छेद 370 पर दायर याचिका देख भड़के CJI, याचिकाकर्ता को लगाई फटकार

अनुच्छेद 370 पर दायर याचिका देख भड़के CJI, याचिकाकर्ता को लगाई फटकार - Supreme court CJI scolds ML Sharma on petition related to 370
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और क्षेत्र में मीडिया के काम करने पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले को कानूनी चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई की। 
 
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एसए बोबडे एवं न्यायमूर्ति एसए नजीर की विशेष पीठ ने एमएल शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई। 
 
चीफ जस्टिस ने कहा कि शर्मा से कहा कि मैंने आधे घंटे तक तुम्हारी याचिका पढ़ी, मुझे समझ ही नहीं आया कि यह याचिका किस बारे में है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो संशोधित याचिका दाखिल करें।
 
उन्होंने कहा, 'आपने इतने गंभीर मसले पर डिफेक्टिव याचिका क्यों दाखिल की? कुल 6 याचिका दाखिल हुई, सब डिफेक्टिव'। सीजेआई ने याचिकाकर्ताओं को सभी याचिका वापस लेने को कहा है।
ये भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने पहलू खान मामले में फैसले पर जताई हैरानी