सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. पृथ्वी-2 मिसाइल का रात के समय सफलतापूर्वक परीक्षण
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (00:06 IST)

पृथ्वी-2 मिसाइल का रात के समय सफलतापूर्वक परीक्षण

Prithvi-2 missile | पृथ्वी-2 मिसाइल का रात के समय सफलतापूर्वक परीक्षण
बालासोर (ओडिशा)। भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित पृथ्वी-2 मिसाइल का बुधवार रात को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण सेना द्वारा उपयोगकर्ता परीक्षण के तहत ओडिशा तट पर किया गया।

अधिकारियों ने चांदीपुर में अंतरिम टेस्ट रेंज से कहा कि 2 पृथ्वी-2 मिसाइलों का लगातार परीक्षण किया गया और दोनों परीक्षण सभी मानकों पर खरे उतरे।

उन्होंने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण शाम 7 बजे से सवा 7 बजे के बीच आईटीआर के लांच कॉम्प्लेक्स-3 से एक मोबाइल लांचर से 350 किलोमीटर की मारक क्षमता के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि यह नियमित परीक्षण था। पृथ्वी-2 का रात के समय परीक्षण 21 फरवरी 2018 को भी सफलतापूर्वक किया गया।
ये भी पढ़ें
दिल्ली की अवैध कॉलोनियां होंगी वैध, 50 लाख लोगों को फायदा