बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Subramanian Swamy on Kartarpur corridor
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अगस्त 2019 (20:34 IST)

सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, रोक दो करतारपुर कॉरिडोर पर काम

सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, रोक दो करतारपुर कॉरिडोर पर काम - Subramanian Swamy on Kartarpur corridor
चंडीगढ़। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि देश के हित में करतारपुर गलियारा परियोजना पर काम रोक देना चाहिए और किसी भी मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ वार्ता नहीं की जानी चाहिए।
 
स्वामी ने कहा कि मेरे विचार से देश के हित में (करतारपुर गलियारे पर) काम आगे नहीं बढ़ना चाहिए। जो भी काम (परियोजना पर) हुआ है, उसे वहीं रोक देना चाहिए।’’ 
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी मुद्दे पर वार्ता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश को किसी भी वार्ता के लिए करतारपुर गलियारा परियोजना सहित कोई बहाना नहीं दिया जाना चाहिए।
 
जब उनसे पूछा गया कि करतारपुर गलियारा परियोजना रोके जाने से क्या सिखों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेंगी तो उन्होंने कहा, 'मैं सिख समुदाय की भावनाओं को अच्छी तरह समझता हूं और मैंने हमेशा सिखों का समर्थन किया है। सिखों को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान के इरादे नेक नहीं हैं।'
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट : मध्यप्रदेश में फिर भारी बारिश की चेतावनी, नदी नाले उफान पर, मंदसौर में 50 इंच से अधिक वर्षा