मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सोशल मीडिया के लिए आधार कार्ड, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (13:40 IST)

सोशल मीडिया के लिए आधार कार्ड, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल

Social Media
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सऐप (Whatsapp) को 'आधार' से जोड़ने के मामले में केंद्र सरकार से आज जानना चाहा कि क्या वह सोशल मीडिया को नियमित करने के लिए कोई दिशानिर्देश तय कर रही है।

न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा कि क्या वह सोशल मीडिया को नियमित करने के लिए कोई गाइड लाइंस बना रही है। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तारीख मुकर्रर की है।

दरअसल, फेसबुक और व्हाट्सऐप ने याचिका दाखिल कर देश के अलग-अलग उच्च न्यायालयों में लंबित याचिकाओं को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है। मद्रास, बॉम्बे और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालयों में इनसे संबंधित कई याचिकाएं लंबित हैं।

याचिकाओं में मांग की गई है कि फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया को आधार से जोड़ा जाए, ताकि पोस्ट डालने वाले की पहचान आसान हो सके।
ये भी पढ़ें
ऑड-ईवन को केजरीवाल की 'हां', नितिन गडकरी की 'ना'