सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivling or fountain ... 'Gyanvapi's decision' will come by 2 pm on Tuesday
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मई 2022 (15:23 IST)

ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई पूरी, किस याचिका पर पहले सुनवाई ये फैसला आएगा कल

GyanvapiMasjid
ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई पूरी, किस याचिका पर पहले सुनवाई होगी इसका फैसला कोर्ट कल करेगा। सबसे पहले कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट रखी जाएगी। इसके बाद देखा जाएगा कि किस याचिका पर पहले सुनवाई की जाना चाहिए। आज करीब 45 मिनट सुनवाई हुई। आगे की सुनवाई पर फैसला कल होगा। आइए जानते है इस सुनवाई से की 10 अहम बातें।

1. हिन्दू पक्ष के वकीलों का दावा है कि मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग शिवलिंग मिला है और ये हम कोर्ट में सिद्ध करके रहेंगे। 
 
2. मुस्लिम पक्ष के वकीलों का कहना है कि मस्जिद में मिला पत्थर शिवलिंग नहीं फव्वारा है। 
 
3. इस केस पर जिला जज अजय विश्वेश ने सुनवाई की।   
 
4. सुनवाई के मद्देनजर कोर्ट के इर्द-गिर्द भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। 
 
5. सुप्रीम कोर्ट ने सेशंस कोर्ट को 8 हफ्तों के भीतर सुनवाई खत्म करने के निर्देश दिए थे। 
 
6. इस केस के सुनवाई वाराणसी जिला कोर्ट में की जा रही है।  
 
7. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 25 वर्ष से ज्यादा अनुभव वाले जज कर सकते हैं सुनवाई। 
 
8. इस सुनवाई में कई बड़ी बातें वकीलों द्वारा उजागर की जा सकती हैं।  
 
9. मुस्लिम पक्ष 1991 के प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट का हवाला दे सकता है।  
 
10. दोनों पक्षों के वकील तय समय पर कोर्ट के भीतर पहुंचे, जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, अब कल यानि मंगलवार को कोर्ट फैसला सुनाएगी।