गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shilpa Shetty Becomes Part of Modi Government's Cleanliness Drive
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (09:17 IST)

शिल्पा शेट्टी स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर

शिल्पा शेट्टी स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर - Shilpa Shetty Becomes Part of Modi Government's Cleanliness Drive
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के लिए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 41 वर्षीय अभिनेत्री टीवी और रेडियो अभियानों में सड़कों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों को हत्सोसाहित करेंगी। जल्द ही, उनकी तस्वीर वाले पोस्टर समूचे देश के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे।
 
शहरी विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और स्वच्छ भारत मिशन (शहर) के निदेशक प्रवीण प्रकाश ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमारी मंशा लोकप्रिय हस्तियों को शामिल करने की है। शिल्पा शेट्टी का एक अभियान जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर शुरू होगा।
 
उन्होंने कहा कि शहरी इलाकों में गंदगी प्रमुख समस्या है, जहां पर अनेक लोग कूड़ा फेंकने के लिए कूड़ेदान का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
 
मिशन की दूतों की सूची में शिल्पा नई शख्सियत हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शंकर महादेवन और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में भारतीय की हत्या, हमलावर ने कहा- मेरे देश से निकल जाओ