• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. shehzad poonawala says halla bol rally is rahul relaunch season 5
Written By
Last Modified: रविवार, 4 सितम्बर 2022 (11:33 IST)

हल्ला बोल रैली को भाजपा नेता ने बताया राहुल रीलॉन्च सीजन 5, कहा- एक अनार, 5 बीमार

हल्ला बोल रैली को भाजपा नेता ने बताया राहुल रीलॉन्च सीजन 5, कहा- एक अनार, 5 बीमार - shehzad poonawala says halla bol rally is rahul relaunch season 5
नई दिल्ली। कांग्रेस की हल्ला बोल रैली से पहले भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक अनार, 5 बीमार।
 
उन्होंने ट्वीट किया, राहुल रीलॉन्च सीजन 5 आज 'हल्ला बोल' के साथ शुरू हो रहा है। यहां तक कि ममता दी, केसीआर, अरविंद केजरीवाल और नीतीश जी भी 'मैं हूं ना' स्क्रीन पर हिट। एक अनार (कुर्सी), 5 बीमार।

उन्होंने कहा, अब नासा ने कांग्रेस से यह पूछने के लिए संपर्क किया है कि वे एक असफल रॉकेट को बार-बार लॉन्च करने का प्रबंधन कैसे करते हैं। 
 
पूनावाला ने एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि NCRB के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में सबसे ज्यादा बलात्कार हुए। गहलोत ने दिए आपत्तिजनक बयान। 
 
उनके मंत्री ने बलात्कार को सही ठहराते हुए कहा, 'मर्दों का प्रदेश है'। कई विधायकों के बेटे रेप में शामिल। गहलोत चाहते हैं कि बलात्कार कानून कमजोर हों। राजस्थान में अब एक और निर्भया जैसा मामला। साथ में उन्होंने एक अखबार की लिंक भी शेयर की।
ये भी पढ़ें
जम्मू में हिट हुई 'किराए पर साइकिल' स्कीम, 4 माह में 13 हजार यूजर्स ने 1.55 लाख बार लिया फायदा